-धारा 144 लागू होने के बाद भी भारी सख्या में पहुचे लोग
भिण्ड, ब्यूरो। गोहद थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सामान्य वर्ग के एक युवक के खिलाफ दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 संतोष नगर निवासी मंसूर अली पुत्र मिस्तर अली ने समाज के लोगों के साथ थाना गोहद पहुंचकर निशांत शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी इटायली गेट के पास वार्ड नंबर 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसमें फेसबुक के स्क्रीनशॉट प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत किया गया। फेसबुक आईडी छोरा शर्मा जी का, नाम से संचालित है, जिस पर मुस्लिम धर्म की भावनाओं को भडकाने की आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। उधर अनुसूचित जाति की भावना भडकाने के वाले मैसेज भी पोस्ट किए जाने के मामले में विवेक पुत्र मोहर सिंह जाटव निवासी सुमेर कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 17 ने अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत दर्ज कराने के लिए मुस्लिम समुदाय एवं जाटव समाज के लोग अधिक संख्या में एकत्रित होकर थाना परिसर पहुंचे। धारा 144 के चलते इतनी संख्या में लोगों का पहुंचना धारा 144 का उल्लंघन किया है, जो नियम विरुद्ध है। थाना पुलिस ने आरोपी निशांत पुत्र अशोक शर्मा निवासी गोहद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं की भडकाने की धारा 295 ए, 5॰5(2) एवं अन्य धाराओं सहित एससी एसटी मुकदमा कायम कर लिया है।