जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न 

-जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न 

भिण्ड, ब्यूरो। कलेक्टर छोटेसिंह की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन एवं मनव स्वास्थ्य विशय पर आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, डिप्टी कलेक्टर शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
 बैठक में जलवायु परिवर्तन के संबंध में चर्चा की गई। जिसके अन्तर्गत जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया जलवायु परिवर्तन के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव पडता है। जिसके अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा, गर्मी की लहर, बाढ, वेक्टर जनित रोग, डेंगू, मलेरिया आदि आते है। बैठक में जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रमुख प्रभावों हृदय एवं स्वास्थ्य संबंधित रोग, तापमान में वृद्धि के प्रभाव, कुपोषण, स्वच्छ पेयजल की कमी से बीमारियों में वृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई।